Attitude Status in Hindi
1. “देख मेरे जूते भी तेरी नियत से ज्यादा साफ़ है”
2. “किसी ने सही कहा है, जो कुछ नहीं करते, वो बहुत कुछ कर सकते हैं।”
3. “दिल की ख़ामोशी पर मत जाओ, राख के नीचे अकसर आग दबी होती है!”
4. “जलने लगा है जमाना सारा क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा!”
5. “हसरतें आज भी खत लिखती हैं मुझे, पर मैं अब पुराने पते पर नहीं रहता!”
6. “मौत सबको आती है पर जीना सबको नहीं आता!”
7. “मेरे शहर में नहीं चलेगा तेरा ड्रामा यहाँ मैं इतना famous हूँ जितना America में Obama!”
8. “कोई मेरा बुरा करे वो उसका कर्म, मैं किसी का बुरा ना करुँ ये मेरा धर्म!”
9. “मैं लोगों की तरह मिलावट नहीं करता , मोहब्बत हो या नफरत जो भी करता हूँ 100% करता हूँ!”
10. “जहाँ रहेगा वहाँ रौशनी लुटाएगा, किसी चिराग़ का अपना मकान नहीं होता!”
Best Whatsapp Status in Hindi
11. “इलायची के दानों सा है मुकद्दर मेरा , महक उतनी ही बिखरी जितने पिस्ते गए!”12. “उनको लगी खरोंच का पता पूरे शहर को है, हमारे गहरे ज़ख्म की कहीं चर्चा तक नहीं!”
13. “कुछ तुम्हारी निगाह काफ़िर थी कुछ मुझे खराब होना था!”
14. “खेल जो भी खेलो दिमाग से खेलना जीत जाओगे दिल को बीच मे लाए तो हार जाओगे!”
15. “कम बोलो पर सब कुछ बता दो, ख़ुद ना रूठो और सबको हंसा दो, यही राज है जिन्दगी का, जियो और जीना सिखा दो!”
16. “सामने जो है, उसे लोग बुरा कहता है और जो दिखाई नहीं देता लोग उसे खुदा कहता हैं!”
17. “गुस्ताख़ी और ग़लती में बहुत फर्क होता है मेरे दोस्त!”
18. “ज्यादा ख़्वाहिशें न रखिये जिंदगी से, बस अगला कदम पिछले से बेहतरीन होना चाहिए!”
19. “तन्हाई का दर्द धोखे से ज्यादा बड़ा होता है, धोखा उसके बगैर जीना सिखा देता है, लेकिन तन्हाई उसकी यादों में जीना सीखा देती है!”
20. “समय और समझ खुशकिस्मत वालों को ही इकठी मिलती है, वरना जब समय होता है तो समझ नहीं होती और जब समझ आती है तब समय नहीं होता!”
Cool Whatsapp Status in Hindi
21. “वो मंजिल ही बदनसीब थी जो हमें पा ना सकी, वरना जीत की क्या औकात जो हमें ठुकरादे!”22. “वक़्त अच्छा ज़रूर आता है. मगर वक़्त पर ही आता है.”
23. “सो गए सब ग़मों को भुलाकर , शायद कल खुशियों की सुबह हो जाए!”
24. “राशि में लिखा है नए रिश्ते बना लूँ…छोड़िए जनाब !!! पहले… पहले तो निभा लूँ!”
25. “पांच रुपये के नोट सी हो गई है जिन्दगी. चलती है मगर फटे हाल मे.”
26. “मेरे कड़वे अल्फ़ाज़ चुभ गए तुम्हे साफ दिल नही नज़र आया.”
27. “जिंदगी जिने के लिए नजरो की नहि, नजारोंकी जरुरत होति है.”
28. “वो शख्स , जिसे छोड़ने की जल्दी की तुमने तेरे मिज़ाज के सांचे में ढल भी सकता था!”
29. “कभी बेपनाह बरसे, कभी कुछ गुम सी है, कमबख्त ये बारिश भी कुछ तुम सी है!”
30. “रास्तों की दूरी कम करते करते..मंजिल मेरी मुझसे दूर हो गयी!”
Short Whatsapp Status in Hindi
31. “आंखो को अक्सर वही चीज़ पसंद आती है, जिसका मिलना मुश्किल हो.”32. “ज़िन्दगी विज्ञानं के प्रयोग जैसी है, जितनी बार प्रयोग करोगे, पेहले से उतने ही बहेतर सफल होगे.”
33. “वक़्त से सीखो बदलते रहने का सबक, वक़्त कभी खुद को बदलते नहीं थकता.”
34. “गलती उसी से होती है जो काम करता है, निकम्मो की ज़िन्दगी तो दूसरों की बुराई खोजने में ही ख़त्म हो जाती है.”
35. “दिल की आवाज को कभी मत ठुकराना क्योंकि उम्मीदों से ही बनते हैं आशियाना.”
36. “इंसान हमेशा ज़िन्दगी में दो चीज़ो से हारता है, पहला वक़्त और दूसरा प्यार. वक़्त कभी किसी का नहो होता और प्यार हर किसी को नहीं मिलता.”
37. “ऐसा जीवन जियो कि अगर कोई आपकी बुराई भी करे तो कोई उस पर विश्वास ना करे.”
38. “सहमी हुई है झोपड़ी, पानी के ख़ौफ़ से. महलों की आरज़ू है की, बरसात तेज़ हो”
39. “चेहरे अजनबी हो भी जायें, तो कोई बात नहीं लेकिन, रवैये अजनबी हो जाये, तो बड़ी तकलीफ देते हैं.”
40. “बात तो सिर्फ जज़्बातों की है वरना, मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती.”
Awesome Whatsapp Status in Hindi
41. “संभाल के रखना अपनी पीठ को यारो शाबाशी और खंजर दोनो वहीं पर मिलते है!”42. “जैसे जैसे उम्र गुजरती है एहसास होने लगता है कि माँ बाप हर चीज़ के बारे में सही कहते थे!”
43. “रूबरू मिलने का मौका हमेशा नहीं मिलता, इसलिए,शब्दों से छू लेता हूँ अपनो को!”
44. “बचपन मे सब एक ही सवाल पूछते थे बड़े होकर क्या बनना है? जवाब अब मिला मुझे फिर से बच्चा बनना है!”
45. “तेरे पास कोई यकीन का इक्का हो तो बताना मेरे हिस्से के सभी पत्ते तो जोकर निकले!”
46. “अपने देश में राय देने वालों की कोई कमी नहीं है इस पर आपकी क्या राय है!”
47. “घाटे और मुनाफे का बाज़ार नहीं इश्क़ एक इबादत है, कारोबार नहीं!”
48. “जुबां तीखी हो तो खंजर से गहरा जख्म देती है, और मीठी हो तो वैसे ही कत्ल कर देती है!”
49. “सकून की एक रात भी नहीं ज़िन्दगी में, ख्वाइशों को सुलाओ तो यादें जाग जाती हैं!”
50. “हमसे ना पूछो कि क्यों बदल गए हैं हम धीमी आँच पर पक-पक कर जल गए हैं हम!”
0 Comments